HTML में hello world लिखने के लिए सबसे पहले एक new file create करनी पड़ेगी जिसकी extention .html होगी चाहिए। windows में .html करता है की यह एक HTML file है, अब इस HTML file को किसी भी text editor (जैसे notepad, notepad++) या code editor (vs कोड , subline) आदि में open कर लेना है और उसमे निचे दिया गए code को लिखना है।
<!DOCTYPE html> <html> <head> <title>Hello World</title> </head> <body> <p>Hello World</p> </body> </html>
OUTPUT
Hello World
Explanation
<!DOCTYPE html> यह कोड ब्राउज़र को यह बताता है की यह html document है।
<html> root element है, जिसके ही सबकुछ लिखा जाता है।
<head> document की meta data की जानकारी रखता है। यह हमें दिखाई नहीं देता है ब्राउज़र पर, जब की inspect न करें।
<body> browser दिखाई देने वाली सभी information ऐसी टैग की मदद से प्रदर्शित होती है।
<p> – यह टैग html document में paragraph के लिया use होता है।