C एक कंप्यूटर Programming भाषा जो की कंप्यूटर Software बनाने के काम आती है। C Programming को डेनिस रिची के द्वारा अविष्कार किया गया था (1969 – 73) | ये एक अमेरिकन कम्प्यूटर साइंटिस्ट थे। C प्रोग्रामिंग का उपयोग computer की बहुत सारी fields किया जाता है।
Application of C programming (C programming के उपयोग)
- ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने।जैसे कि unix operating system को c programming का उपयोग करके बनाया गया है।
- System software & application software develop करने में।
- C programming एक system प्रोग्रामिंग language जिसका उपयोग करके बहुत से software’s जाते है जैसे – android core libraries, device driver, web ब्राउज़र के मुख्य भाग (पार्ट्स)
- 1989 में ANSI द्वारा c programming language को मानकीकृत (standardized किया गया, जिसे ANSI C भी कहते है।
- Embadded system
- Database systems को develop करने के लिए c को उपयोग में लिया जा सकता है , MySQL एवं PostgreSQL database system c programming का उपयोग करके ही develop किये गए है।
Features of C Programming
- Function Oriented
- Mother Language
- Fast, Efficient & Powerful
- User-friendly
- Simple & Easy