Computer

Computer एक स्वचालित (automatic) तथा निर्देशों (instructions) के अनुसार कार्य करने वाला device है, जो डेटा ग्रहण करता है, तथा सॉफ्टवेयर (software) या प्रोग्राम (program) के अनुसार की परिणाम के डेटा को प्रोसेस, संग्रहीत तथा प्रदर्शित करता है।

‘कंप्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा की ‘computare’ शब्द से हुई है , परन्तु कुछ विशषेज्ञोंग का मानना है कि ‘कंप्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति ‘compute’ शद्ब से हुई है। सामान्यतः दोनों का ही अर्थ ‘गणना करना’ है |

computer

‘कंप्यूटर’ शब्द अग्रेंजी की आठ अक्षरों से मिलकर बना है, जो इसके अर्थ को और भी अधिक व्यापक बना देते है –

C – Commonly

O – Operated

M – Machine

P – Particular

U – Used

T – Technical

E – Education and

R – Research

अतः ‘कम्प्यूटर’ का तात्पर्य एक ऐसे यन्त्र (device) से हैं, जिसका उपयोग गणना (calculation), प्रक्रिया (process), यान्त्रिकी, अनुसन्धान, शोध आदि कार्यों में किया जाता है। कम्प्यूटर, हार्डवेयर (hardware)और सॉफ्टवेयर (software) का संयोजन (combinartion) है, जो डेटा (Data) को सूचना (Information) में बदलता है।

कम्प्यूटर प्रणाली की कार्यपद्धति (Functioning of a Computer System)
कम्प्यूटर के द्वारा निम्न चार कार्य किए जा सकते हैं –

1. इनपुट (Input)

इनपुट (Input) कम्प्यूटर में डेटा या सूचना को भेजना, इनपुट कहा जाता है। यह सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) के लिए डेटा और निर्देश भेजता है ।

2. प्रोसेसिंग (Processing)

प्रोसेसिंग (Processing) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर के निर्देशों को एक्जिक्यूट करता है ।

3. आउटपुट (Output)

आउटपुट यह उपयोगकर्ता को संसोधित डेटा उपलब्ध करता है। आउटपुट hard copy या soft कॉपी दोनों रूप में हो सकता है। computer का आउटपुट दर्शाने के लिए, computer के साथ लगे डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहते है।

4. Storage (Storage)

स्टोरेज यह डेटा और प्रोग्राम को स्थाई रूप से स्टोर करता है। डेटा में हमारी ऑडियो, वीडिया, इमेज आदि, files हो सकती है। और या डाटा computer के बंद हो जाने के बाद भी हार्डडिस्क में सुरक्षित रहता है।

Important Point

  • चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है।
  • 2 दिसम्बर प्रतिवर्ष विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) के रूप में मनाया जाता है।
  • आधुनिक कम्प्यूटर का जनक एलन ट्यूरिंग को कहा जाता है ।
  • पहला कम्प्यूटर आर्किटेक्चर जॉन वॉन न्यूमैन द्वारा 1948 में प्रस्तुत किया गया।
  • सिद्धार्थ भारत में निर्मित पहला पर्सनल कम्प्यूटर है।
  • एडसैक वह प्रारम्भिक ब्रिटिश कम्प्यूटर था, जो डिजिटल संग्रहीत प्रोग्राम पर आधारित था ।
  • पैकमेन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर खेल के लिए निर्मित हुआ था ।

Related Post