Introduction to PHP
PHP के programming language है जिसका उपयोग website की server side scripting के लिया किया जाता है | PHP एक object-oriented एवं function oriented-programming language है। PHP को Danish-canadian programmer Rasmus Lerdorf ने सन 1933, में create किया था |
- PHP का full form Hypertext Preprocessor है।
- PHP open-source programming language है |
- PHP एक उचित programming language है वेब डेवलपमेंट के लिए, PHP को HTML webpage के आसानी से embed किया जा सकता है।
PHP से हम क्या-क्या कर सकते है?
PHP को हम as general-purpose programming language use कर सकते है, लेकिन PHP का उपयोग mainly servide-side scripting के लिए किया जाता है, dynamic webpages webpages बना सटते है, user से data collect एवं data serve कर सकते है, इन सब applications के आलावा हम और बहुत कुछ भी कर सकते है PHP उपयोग करके.
मुख्य तीन क्षेत्र जहां PHP Script का उपयोग निम्न है:-
- Server-side scripting.
- Command line scripting.
- Writing desktop applications.
Server-side scripting
PHP का उपयोग server-side scripting में किया जाता है जिससे dynamic webpages create कर सकते है, PHP script, HTML code के साथ embedded रहती है लेकिन browser पर सिर्फ HTML, CSS, JavaScript जी दिखाई देती, PHP नहीं।
Command-line scripting
PHP की मदद से Command Script लिख सकते है, script को run भी कर सकते बिना किसी web browser एवं server के, यह करने की लिए सिर्फ हमें PHP पर्सर की जरुरत पड़ेगी।
Writing Desktop Application
PHP एक बहुत अच्छी programming language नहीं कह सकते GUI programming के लिए, लेकिन हमें पता होना चाहिए की desktop application PHP से बना सकते है जिसके लिए PHP-GTK उपयोग करना पड़ेगा।
Advantages of PHP
- Easy to learn—syntax सरल होने के कारण आसानी से सीखी जा सकती।
- Open-source
- Object-oriented एवं Function oriented दोनों programming paradigm को सपोर्ट करती है।